यह कहानी है जुनून, मोहब्बत और बर्बादी की...! मृत्युंजय अग्निवेश, एक ऐसा नाम जिससे दुनिया कांपती है। ‘डेथ मास्टर’ के नाम से मशहूर, हर लड़की उसकी मोहब्बत पाने का ख्वाब देखती है, मगर उसकी मोहब्बत तो किसी और की थी… जिसे एक दुश्मनी ने उससे छीन लिया। अब उसके दिल में बस अंधेरा है, और उसकी रगों में जुनून, खतरनाक, बर्बाद कर देने वाला। फिर तभी उसकी ज़िंदगी में आई शिवंगी, एक ऐसी लड़की जो अपने अतीत के एक राज़ के साथ जी रही है, जिसे वो किसी भी कीमत पर छुपाए रखना चाहती है। मगर मृत्युंजय की दुनिया में कोई भी राज़ ज्यादा देर तक जिंदा नहीं रहता। जब सच सामने आएगा, तो क्या बचेगा? जब मृत्युंजय का जुनून अपनी हदें तोड़ेगा, तो क्या शिवंगी उससे बच पाएगी, या फिर उसकी दीवानगी उसे भी अपनी आग में जला डालेगी?
Write a comment ...