
Morning Time, Agnivesh Mansion
Sankalp came hurriedly down the stairs and sat at the dining table, calling out, “Is breakfast ready?”

Morning Time, Agnivesh Mansion
Sankalp came hurriedly down the stairs and sat at the dining table, calling out, “Is breakfast ready?”
Want to entertain you with my dark books
Write a comment ...
यह कहानी है जुनून, मोहब्बत और बर्बादी की...! मृत्युंजय अग्निवेश, एक ऐसा नाम जिससे दुनिया कांपती है। ‘डेथ मास्टर’ के नाम से मशहूर, हर लड़की उसकी मोहब्बत पाने का ख्वाब देखती है, मगर उसकी मोहब्बत तो किसी और की थी… जिसे एक दुश्मनी ने उससे छीन लिया। अब उसके दिल में बस अंधेरा है, और उसकी रगों में जुनून, खतरनाक, बर्बाद कर देने वाला। फिर तभी उसकी ज़िंदगी में आई शिवंगी, एक ऐसी लड़की जो अपने अतीत के एक राज़ के साथ जी रही है, जिसे वो किसी भी कीमत पर छुपाए रखना चाहती है। मगर मृत्युंजय की दुनिया में कोई भी राज़ ज्यादा देर तक जिंदा नहीं रहता। जब सच सामने आएगा, तो क्या बचेगा? जब मृत्युंजय का जुनून अपनी हदें तोड़ेगा, तो क्या शिवंगी उससे बच पाएगी, या फिर उसकी दीवानगी उसे भी अपनी आग में जला डालेगी?
यह कहानी है चन्द्रवंश वंशज और उनके वारिस की! मोक्ष, जो मौत देने को मोक्ष मानता है, दृश्य, जिसकी दृष्टि पड़ते ही लोग घायल से होते है, लव, जिससे लड़कियाँ लव करना चाहती है पर वो है एक अलग ही दुनिया में। इन तीनों के जिंदगी में इश्क़, मोहब्बत जैसे कोई शब्द है ही नहीं। तीनों है एक से बढ़कर एक तबाही और ज़िंदगी जीने का मक़सद अपना बदला। वही, इनकी ज़िंदगी में कदम रखेंगी इनकी प्रेम कहानी, इनकी प्रेमिका। कोई धोखे से बंधन में बंधेगा, तो कोई ज़बरदस्ती, तो कोई सौदे से। आख़िर कौन है ये तीन मासूम जिनकी ज़िंदगी उलझ गई इन तीन आग के गोले से? क्या ये तीनों खुद को बचा पाएगी? या हो जाएगी इनकी, जिनकी ज़िंदगी में इश्क़ शब्द लेने तक की इजाज़त नहीं? क्या ये इन तीनों भाइयों के दिल में इश्क़-ए-इबादत भर पायेंगी? या खुद भूल जायेंगी इश्क़ की पहचान?
BOUND BY VENGEANCE, IGNITED BY LOVE This is the story of the descendants of the Chandravansh and their heirs! Moksh, who believes that death is the ultimate release, Drishya, whose mere gaze leaves people wounded, Samarthya, who annihilates enemies with his strength, and Love, who girls desire but lives in a world of his own. In their lives, words like love and romance don't exist. These four are the epitome of destruction, each living for one purpose-revenge. However, a twist of fate brings them face to face with love. Their love stories unfold in unexpected ways-some trapped by deception, some by force, some by deal, and some due to a single night's mistake. Who are these four innocent souls whose lives get entangled with four fireballs of destruction? Will they manage to save themselves? Or will they fall into a world where love is a forbidden word? Can they fill the hearts of these four brothers with Ishq-e-Ibadat? Or will they lose the very essence of love forever? Discover this intense journey of passion, revenge, and love, where hearts battle against fate and the definition of love is rewritten.
"एक जुनून, जो मोहब्बत से शुरू हुआ... और तबाही पर खत्म होगा।" An obsession that began with love... and will end in destruction.
ये कहानी है Serisha Moretti की, एक indo-Italian पर पूरी तरह ख़तरनाक माफ़िया लीडर की। जिसकी आंखों में तबाही है, मुस्कान में चालाकी, और हाथों में ऐसी हुकूमत, जो डर से नहीं, मौत से चलती है। वो ना प्यार करती है, ना भरोसा। उसके लिए ज़िन्दगी सिर्फ दो चीज़ों से चलती है, बदला और बिज़नेस। और दूसरी ओर है Rudra Ahlawat, एक इमानदार, सख़्त और पिघलते लहू के साथ जीता हुआ पुलिस अफ़सर। उसके लिए ड्यूटी ही उसका धर्म है, और अपराधियों के लिए बस एक रास्ता, या तो हथकड़ी या कफ़न। लेकिन जब एक मिशन में उसका सामना होता है Serisha से, तो गोलियाँ चलती हैं… मगर दिल हारता है। Serisha, जो उसके लिए एक target थी, बन गई अब उसकी तलब। Rudra जानता है कि वो गुनाह है… पर फिर भी उसका नाम उसकी रगों में दौड़ता है। जब ज़रूरत थी उसे क़ानून की… तब दिल ने चुना अपराध। जब करनी थी गिरफ़्तारी… तब हो गया इश्क़ की सज़ा में क़ैद। अब सवाल सिर्फ इतना है! क्या Rudra निभाएगा वर्दी का फ़र्ज़, या डूब जाएगा Serisha के इश्क़ में, जो उसके हर उसूल को तोड़ने को तैयार है?
Write a comment ...