SINFUL DEADLY Obsession (ON HOLD)
ये कहानी है Serisha Moretti की, एक indo-Italian पर पूरी तरह ख़तरनाक माफ़िया लीडर की। जिसकी आंखों में तबाही है, मुस्कान में चालाकी, और हाथों में ऐसी हुकूमत, जो डर से नहीं, मौत से चलती है। वो ना प्यार करती है, ना भरोसा। उसके लिए ज़िन्दगी सिर्फ दो चीज़ों से चलती है, बदला और बिज़नेस।
और दूसरी ओर है Rudra Ahlawat, एक इमानदार, सख़्त और पिघलते लहू के साथ जीता हुआ पुलिस अफ़सर। उसके लिए ड्यूटी ही उसका धर्म है, और अपराधियों के लिए बस एक रास्ता, या तो हथकड़ी या कफ़न।
लेकिन जब एक मिशन में उसका सामना होता है Serisha से, तो गोलियाँ चलती हैं… मगर दिल हारता है। Serisha, जो उसके लिए एक target थी, बन गई अब उसकी तलब। Rudra जानता है कि वो गुनाह है… पर फिर भी उसका नाम उसकी रगों में दौड़ता है।
जब ज़रूरत थी उसे क़ानून की… तब दिल ने चुना अपराध। जब करनी थी गिरफ़्तारी… तब हो गया इश्क़ की सज़ा में क़ैद।
अब सवाल सिर्फ इतना है! क्या Rudra निभाएगा वर्दी का फ़र्ज़, या डूब जाएगा Serisha के इश्क़ में, जो उसके हर उसूल को तोड़ने को तैयार है?
Write a comment ...