
ओजस सब कुछ कहकर वहां से जाने लगी थी, लेकिन अर्जुन ने उसे अपनी ओर खींच लिया। उसने अचानक उसका चेहरा पकड़ा और अपने होठों को ओजस के होठों पर रख दिया। जैसे ही यह हुआ, ओजस की आंखें चौड़ी हो गईं जबकि अर्जुन ने अपनी आंखें बंद कर लीं। आसपास मौजूद सभी स्टूडेंट्स हैरान रह गए। अर्जुन ने सही कहा था, मसाला मिलेगा। और सबने तुरंत अपने मोबाइल कैमरों से वीडियो और फोटो लेना शुरू कर दिया।
अर्जुन का kiss पैशनेट और गहराई से भरा हुआ था। ओजस की आंखें पल-पल और बड़ी होती जा रही थीं, और अर्जुन के होठ उसके होठों पर कभी ऊपरी तो कभी निचले होंठ को स्मूच कर रहे थे। अगले ही पल ओजस की आंखों से कुछ आंसू टपक पड़े और धीरे-धीरे नीचे गिरने लगे।

Write a comment ...